सरकार कर रही डबल क्रास,पंच-सरपंच संघ ने महामहिम राष्ट्रपति एवं चीफ जस्टिस से कि संज्ञान लेने की अपिल–पटना

पटना–बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह 14-वैशाली से एमएलसी प्रत्याशी अमोद कुमार निराला,खगड़िया जिला अध्यक्ष सह घोषित एमएलसी उम्मीदवार किरण देव यादव,पंसस प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर और पंसस के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अजय कुमार ने संयुक्त रूप से महामहिम राष्ट्रपति, मुख्य चुनाव आयुक्त,चीफ जस्टिस और माननीय प्रधानमंत्री से यह मांग किया कि एमएलसी चुनाव में पंच सरपंच को वोटर बनाने की घोषणा जल्द करे,त्वरित संज्ञान ले,नामांकन की तिथि बढ़ायें तथा घोषणा नहीं होने की स्थिति में एमएलसी चुनाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग कि है.

निर्वाचन आयोग द्वारा पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव मे मतदाता बनाने की मंजूरी नहीं देने पर की घोर निंदा, बताया पक्षपात व साजिश पूर्ण रवैया-अमोद कुमार निराला,प्रदेश अध्यक्ष

वही खगड़िया जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि ग्राम कचहरी के सदस्यों पंच परमेश्वर को विगत 4 सत्रों से एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने से सरकार ने वंचित कर रखा हैं,यह सत्तासीन पार्टी,सरकार एवं चुनाव आयोग की गहरी साजिश है.यह दुर्भावनापूर्ण मानसिकता राजनीति व सौतेलापुर्ण षड्यंत्र है.त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के मुख्य अंग ग्राम कचहरी के सदस्यों को एमएलसी चुनाव का वोटर नहीं बनाने से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण स्वप्न पर कुठाराघात किया जा रहा है,सरल शब्दों मे कहे तो लोकतंत्र की हत्या कि जा रही है.

पंच-सरपंच को एमएलसी चुनाव मे वोटर बनाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति एवं चीफ जस्टिस से संज्ञान लेने का किया अपील – किरण देव यादव,पंसस जिला अध्यक्ष खगड़िया

सरकार कि यह मंशा है कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में से कोई एमएलसी ना बने तथा दलगत उम्मीदवार चुनकर आवे,इस तरह की घटिया राजनीति की जा रही है,जबकि स्वतंत्र, लोकप्रियता और कर्मठता के आधार पर,अपने दम पर,बिना वैशाखी के पंचायत जनप्रतिनिधि प्रत्यक्ष तौर पर जनता से चुन कर आते है.आज सरकार,चुनाव आयोग एवं न्यायालय, ग्राम कचहरी के सदस्यों के साथ अन्याय कर रही है तथा जनता के साथ धोखा कर रही है.सत्ताधारी दल को छोड़िए विपक्षी दलों द्वारा भी ग्राम कचहरी के सदस्यों को वोटर नहीं बनाने जैसे ज्वलंत मुद्दे पर आवाज नहीं उठाने से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधिगण सरकारी षड्यंत्र को भलीभांति समझ चुके है,इसके खिलाफ व्यापक गोलबंदी के साथ मुंहतोड़ जवाब देने के लिए निर्णय लिया जा चुका है.

हम नामांकन की तिथि बढ़ाने,पंच सरपंच को वोटर बनाने तथा नहीं बनाने की स्थिति में तत्काल चुनाव पर रोक लगाने की मांग करते है – पुष्पेंद्र ठाकुर,पंसस प्रदेश संयोजक

पंचायत प्रतिनिधि सरकार एवं पार्टीगत उम्मीदवारो को सबक सिखाने का मन बना चुकी है, केंद्र सरकार ने दिखावे के तौर पर ग्राम कचहरी के सदस्यों को वोटर बनाने की मंजूरी दि तथा निर्वाचन आयोग के माथे ठीकरा फोड़कर पंच सरपंचों के साथ अन्याय किया है,सरकार डबल गेम खेल रही है,साथ ही निर्वाचन आयोग की भूमिका उदासीनता, पक्षपात पूर्ण एवं षड्यंत्रकारी है. पंच सरपंच उक्त साजिश के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष तेज करेगी.पंच परमेश्वर व पंच-सरपंच संघ जनहित याचिका दायर करेगी.

पंच परमेश्वर सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष तेज करेगी,जनहित याचिका दायर करेगी-अजय कुमार अधिवक्ता कानूनी सलाहकार,पंसस

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर,कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडे,किरण देव यादव जिला अध्यक्ष खगरिया,जिला सचिव मनोज कुमार,अलौली प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार,बेलदौर अध्यक्ष कुलदीप सिंह आदि ने हस्ताक्षरित आवेदन राष्ट्रपति,चीफ जस्टिस, निर्वाचन आयोग एवं प्रधानमंत्री को देश एवं जनहित में देने की बात कही है.

Ravi sharma

Learn More →