समाजसेवी मित्र मंडल कर रही गरीबों को भोजन वितरण, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में इस समय लाकडाऊन लागू है। जिसके कारण गरीब एवं असहाय लोगों के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो चुकी है। ऐसे बहुत से लोगो को भोजन नहीं मिल पा रहा है। ऐसी संकट की घड़ी में समाजसेवी मित्र मंडल ने उनके लिये भोजन पैकेट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इसके लिये उनके द्वारा प्रशासन से चर्चा कर अनुमति ली गयी है। इस कार्य में सभी समाज के लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। सबके आर्थिक सहयोग एवं समर्थन से जनसेवा का कार्य संचालित है। एक निजी फार्म हाउस में 25 सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों हेतु प्रतिदिन 400 फूड पैकेट तैयार कर स्मार्ट सिटी में उसका वितरण किया जा रहा है। भोजन बनाते एवं वितरित करते हैं इनके द्वारा मास्क लगाया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाता है। अगर आपके आसपास भी किसी गरीब को फूड पैकेट की आवश्यकता हो तो आप स्मार्ट सिटी आफिस के फोन नंबर 0771 – 4055574 पर संपर्क कर सकते हैं। उपरोक्त पुण्य कार्य में जो भी सदस्य आर्थिक सहयोग करना चाहें वे भी उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते है। इस सेवाकार्य में जयन्त जोशी , अरविंद पटेल ,गोविंद पटेल ,सीताराम पटेल , हरीश पटेल , अतुल पटेल ,केतुल पटेल , हितेश टांँक , मनीष बावरीया , अल्पा जोशी , चेतना पटेल , दर्शना पटेल , उर्वशी टांँक , संगीता पटेल , कंचन पटेल , जिग्नाशा पटेल का विशेष योगदान है।

Ravi sharma

Learn More →