समर्पित भाव से लॉकडाउन मे भी शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रही है “गुरुदीक्षा ट्रस्ट”-पटना

ऑफिस डेस्क-बच्चों की निशुल्क शिक्षा को लेकर वर्ष 2016 से समर्पित संस्था”गुरुदीक्षा ट्रस्ट” लगातार अपने कार्य मे जुटी है.कोविड-19 से उपजी त्रासदी के बीच भी संस्था लगातार लॉकडाउन-01 के प्रधानमंत्री के संबोधन के वक्त से ही डिजिटल माध्यम से संस्था से जुड़े सैकड़ों बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवा रही हैं.

श्री शंकर पांडेय, संस्थापक, गुरुदीक्षा ट्रस्ट

साथ ही स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए बच्चों के घर तक शिक्षण साम्रगी भी उपलब्ध करवा रही हैं. लॉकडाउन से उत्पन्न हुए विकट हालात के दौरान संस्था ने न सिर्फ शिक्षा से जुड़े कार्यों को जारी रखा बल्कि सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को नगदी और राशन साम्रगी देकर भी लगातार मदद करने मे जुटी रही.बिना किसी सरकारी मदद के जमीनी स्तर पर इस पुरे कार्य को,इस संस्था को संचालित करने का श्रेय “गुरुदीक्षा ट्रस्ट” के फाउंडर श्री शंकर पांडेय को जाता है.आपको बता दे की लॉकडाउन से पहले श्री पांडेय गंभीर रुप से अस्वस्थ थे.लेकिन तमाम पारिवारिक,आर्थिक समस्याओं का सामना करते हुए संस्था के मुल उद्देश्य कि पुर्ति को जारी रखा और गरीब, असहाय, जरुरतमंद बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाते रहे.

यहां बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ-साथ नैतिक ज्ञान की शिक्षा भी बखूबी दी जाती है.अनवरत शिक्षा का जो अलख श्री पांडेय ने जलाया है उसका प्रकाश लगातार बच्चों को शिक्षित कर फैल रहा है.जरूरत है कि समाज के आत्ममुग्ध समाजसेवी सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के बजाय कुछ जमीनी स्तर पर जरुरतमंदों की मदद करें.

Ravi sharma

Learn More →