स्कॉर्पियो और ट्रेक्टर में भिड़ंत,दस मरे – चार घायल-मुजफ्फरपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर — बिहार के मुजफ्फरपुर में आज तड़के सुबह हुये सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गये। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिसबल मौजूद है और वे यातायात व्यवस्था सुधारने में लगे हैं। है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर में आज कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 28 में में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो में 14 लोग सवार थे जो मजदूर बताये जा रहे हैं। स्कॉर्पियो उत्तरप्रदेश की है जिसका नंबर UP51 Z 4954 है, इससे घटनास्थल पर मौजूद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये कार उत्तरप्रदेश से आ रही थी जो सुबह मुजफ्फरपुर शहर के सीमा पर बड़े हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में बच्चे और पुरूष सहित 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 28 में भीषण जाम लग गया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंँचकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Ravi sharma

Learn More →