श्री सुदर्शन संस्थानम् रायपुर में करपात्री जयंती एवं सांगठनिक सम्मेलन सम्पन्न-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — श्री सुदर्शन संस्थानम् रायपुर में धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की 112 वीं प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर पूर्णानंद मिश्रा और पिन्टू महाराज के द्वारा रूद्राभिषेक एवं हीरा ग्रुप के डायरेक्टर दिनेश अग्रवाल के सौजन्य से परिसर में तीन सौ पौधों की एवं वृक्षारोपण की व्यवस्था की गयी जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।प्रथम सत्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष , पीठ परिषद आचार्य झम्मन शास्त्री जी ने स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि श्री करपात्री जी अभिनव शंकराचार्य थे।तात्कालिन शंकराचार्य भी उनसे विभिन्न विषयों पर सलाह लिया करते थे । उन्होंने सनातन संस्कृति संरक्षण , गोरक्षाके लिए कार्य किया तथा राजनीति में शोधन के लिये रामराज्य परिषद की स्थापना की। वर्तमान पुरी शंकराचार्य जी श्रीकरपात्री जी के शिष्य हैं एवं उन्हीं के सिद्धांतों का पालन करते हुये सनातन संस्कृति संरक्षण एवं राष्ट्र रक्षा के लिये निरंतर पूरे राष्ट्र में जनजागरण हेतु प्रवास पर रहते हैं।
द्वितीय सत्र में प्रादेशिक संगठन की बैठक में पुरी शंकराचार्य जी द्वारा संस्थापित पीठ परिषद , आदित्य वाहिनी – आनन्द वाहिनी संगठन को पूरे प्रदेश में विस्तारित एवं सक्रिय करने की आवश्यकता महसूस की गई जिससे कि पुरी शंकराचार्य जी के संदेशों एवं राष्ट्र रक्षा अभियान में सभी को सहभागी बनाकर धर्मनियंत्रित , पक्षपात विहीन शोषणविनिर्मुक्त , सर्वहितप्रद सनातन शासन व्यवस्था राष्ट्र में स्थापित हो सके।


राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन श्रीशंकराचार्य आश्रम, श्रीसुदर्शन संस्थानम प्रदेश में धर्म , संस्कृति , वेदशिक्षा वह गोसेवा के क्षेत्र में आदर्श संस्थान बने इसके लिये इसके निर्माण में पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों का योगदान हो , विभिन्न जिलों , क्षेत्रों , सामाजिक संगठनों का इस आश्रम निर्माण में योगदान हो , इसके लिये संगठन द्वारा सतत संपर्क करने की योजना बनायी गयी। प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। उपरोक्त अवसर पर पूरे प्रदेश से शिष्यगण एवं प्रादेशिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में आचार्य झम्मन शास्त्री , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पीठ परिषद प्रदेशाध्यक्ष , श्रीमती सीमा तिवारी , राष्ट्रीय महामंत्री एवं आनन्द वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष , रायपुर से नरेंद्र शुक्ला , किरण शुक्ला , कुलदीप शर्मा , शैलेष शर्मा , शालिनी शर्मा , उत्तम शर्मा , सुनीता शर्मा , शिव प्रकाश मिश्रा , रामायण गोस्वामी , संतोष तिवारी , महासमुंद से प्रमोद तिवारी , सरिता तिवारी , अभनपुर से गोकृति तिवारी , बिलासपुर से संदीप पांडेय , शेखर कंवर , चाम्पा से मोहन द्विवेदी , बी. डी . दीवान कोरबा से शैलेन्द्री यादव , धमतरी से दिलीप सोनी , तोयनिधि वैष्णव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ravi sharma

Learn More →