शेखपुरा के चर्चित राइस मिल मालिक हत्याकांड में हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार-

शेखपुरा- शेखपुरा के मेहूस गांव के चर्चित राईस मिल मालिक व पूर्व मुखिया जयराम सिंह के चचेरे भाई नेपाली सिंह की हत्या के मामले मे आरोपी विवेक कुमार को पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके दो सहयोगियों मुकेश सिंह उर्फ कल्लू और संतोष कुमार उर्फ पाठों को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस को मेहूस मोड़ स्थित कुरियर संचालक की हत्या और मेहूंस गांव के मिलर नेपाली सिंह की गत साल की गई हत्या के मामले में तलाश थी.पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.आपको बता दें कि पुलिस के समक्ष अभियुक्तो ने इन अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर इन अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलवाऐगी. पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित मे बताया कि जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत भदौस मोड़ के पास सूचना मिली थी कि तीन अपराधी विवेक कुमार,मुकेश कुमार और संतोष कुमार हथियार के साथ मौजूद हैं.गुप्त सूचना के आलोक में जिला पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त टीम गठित कर तीनों अभियुक्तों को हथियारों व कारतूसों के साथ पकड़ लिया. तीनों अभियुक्तों के तलाशी के क्रम में विवेक कुमार के कमर से एक लोडेड कट्टा तथा जेब से एक जिंदा गोली और मुकेश सिंह उर्फ कल्लू के पॉकेट से पॉइंट .315 की दो जिंदा गोली बरामद किया गया. इन तीनों बदमाशों के पास से चार मोबाइल सेट तथा कई सिम भी बरामद किया गया.पकड़े गए अपराधियों में विवेक व मुकेश पूर्व से कई हत्या लूट एवं शराब संबंधी मामलों में फरार चल रहा था.इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार विवेक कुमार और मुकेश सिंह के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या,लूट,हत्या के प्रयास,शस्त्र अधिनियम,डकैती के दौरान हत्या इत्यादि के मामले दर्ज हैं.इसके अलावा विवेक कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बालिका का गलत नियत से अपहरण करने का मामला भी दर्ज है. एसपी ने बताया कि 2 दिन पूर्व शराब के बड़े खेप की बरामदगी में मेहूंस गांव निवासी मुकेश सिंह उर्फ कल्लू की संलिप्तता सामने आई थी. कल्लू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाई. इसी अभियान के दौरान विवेक कुमार और संतोष कुमार उर्फ पाठों भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. एसपी ने बताया कि विवेक कुमार के ऊपर पचास हजार रूपये के ईनाम घोषित करने के लिए सरकार से अनुशंसा की गई थी.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →