शिवराज मंत्रीमंडल का पहला विस्तार आज-भोपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल — तीन महीने तक चली लंबी जद्दोजहद के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज मंत्रीमंडल को हाईकमान की हरी झंडी मिल चुकी है। मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल का पहला विस्तार आज पूर्वान्ह 11:00 बजे भोपाल स्थित राजभवन में सादे समारोह में होगा। जहाँ मध्यप्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका अतिरिक्त प्रभार संभाला। राज्य की प्रभारी राज्यपाल बनाये जाने के बाद वे कल बुधवार को दोपहर में विशेष विमान से लखनऊ से भोपाल पहुंँचीं। आनंदीबेन ने बुधवार को ही राजभवन के संदीपनी भवन में आयोजित समारोह में प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ली। आज मध्यप्रदेश सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिये केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ ही दिल्ली से प्लेन से भोपाल पहुंँचेंगे।

Ravi sharma

Learn More →