शिक्षाकर्मियों के संविलयन की प्रक्रिया पूरी करने निर्देश जारी, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर –वर्ष 2019 के आखिरी दिन राज्य सरकार ने एक जनवरी 2020 से वो शिक्षक जिन्होंने आठ साल की सेवा पूर्ण कर ली है उनके संविलियन को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का समय सारिणी सभी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, कमिश्नर व डीईओ को जारी कर हिदायत दी है कि वे निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक संविलियन की प्रक्रिया को पूरा करें। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक का पद शिक्षा विभाग सेवा शैक्षिक तथा प्रशासनिक संवर्ग भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में संभागीय संवर्ग का होने के कारण शिक्षक पंचायत व निकाय का संविलियन संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा जारी किये जायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को संभागीय संयुक्त संचालक को प्रेषित करेंगे। जारी समय सारिणी के मुताबिक संविलियन की पूरी प्रक्रिया 28 जनवरी तक हर हाल में पूरा किया जाना है। 28 जनवरी को डीपीआई की तरफ एलबी शिक्षक ई और टी का पदस्थापना व नामवार संविलियन का आदेश जारी किया जायेगा। चार जनवरी को विकल्प पत्र प्राप्त करने से प्रक्रिया की शुरुआत होगी। वहीं 08 जनवरी को सीनियरिटी लिस्ट का प्रथम प्रकाशन किया जायेगा। और 13 जनवरी को नियोक्ता की तरफ से सीनियरिटी लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →