शंकराचार्य प्राकट्य महोत्सव कल,आस्था चैनल मे होगा प्रसारण-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर–अनन्त श्री विभूषित पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का 76 वाँ प्राकट्य महामहोत्सव के पुण्यमय पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की दिव्य पावन धरा धमतरी में सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ , गौ संरक्षण , जलसंकट निवारण तथा पर्यावरण शुद्धि हेतु जनकल्याणार्थ श्री रूद्राभिषेक एवं दिव्य सत्संग समारोह का विशाल , भव्यतम आयोजन किया गया है । कल 30 जून रविवार को शंकराचार्य जी के 76 वें प्राकट्य महामहोत्सव के पावन अवसर पर प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तक वैदिक विद्वानों द्वारा सुख- शांति- समृद्धि व जनकल्याणार्थ पूजन , आराधना , सामूहिक रूद्राभिषेक किया जायेगा ।एवं इसी दिन 11:30 बजे से पुरी शंकराचार्य महाभाग का दिव्य दर्शन एवं पावन सानिध्य में धर्मोपदेश एवं आशीर्वचन पुरानी कृषि मंडी धमतरी में प्राप्त होगा । शंकराचार्य जी के प्राकट्योत्सव कार्यक्रम का प्रसारण आस्था चैनल पर दोपहर एक बजे से चार बजे तक किया जायेगा । ततपश्चात एक जुलाई को दोपहर भोजन , प्रसाद के पश्चात महाराजश्री रायपुर स्टेशन से शाम पाँच बजे दुर्ग पुरी इंटरसिटी से जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होंगे । महाराजश्री द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी , आनन्दवाहिनी ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने की अपील की है ।

Ravi sharma

Learn More →