वॉक फॉर लाइफ-स्वास्थ्य के क्षेत्र मे लगातार जनजागरूकता फैला रही आस्था फाउंडेशन-पटना

पटना-स्वास्थ्य के क्षेत्र मे लगातार कार्यरत आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान के तहत आज पटना से सटे ग्रामीण क्षेत्र परसा में सैकड़ों लोगों को डायबिटीज के प्रति जरूरी जानकारी दे कर जागरूक किया गया.

दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में डायबिटीज के प्रति बहुत कम जागरूकता है.लोगों को पता ही नहीं है कि डायबिटीज भी कोई बिमारी है और इस जानकारी के अभाव मे तेज़ी से लोग इससे पीड़ित हो रहे है.इस जागरूकता अभियान के दौरान बिहार के मशहुर फिजिशियन डॉ० दिवाकर तेजस्वी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर प्यास ज्यादा लगे, भुख ज्यादा लगे और वजन अचानक गिरता जाए तो सचेत रहें.अपने शुगर की जांच जरूर कराते रहे.क्योंकि ये डायबिटीज के लक्षण होते हैं.

इस दौरान ग्रामीणों ने बहुत सारे प्रश्न भी किये जिसका ज़बाब डा दिवाकर तेजस्वी ने अच्छे तरीके से दिया.गौरतलब है कि आस्था फाऊंडेशन लगातार डायबिटीज के खिलाफ वाक् फार लाइफ के नाम से मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है.

आस्था फाउंडेशन के इस कार्यक्रम मे ग्रामीणों में बहुत उत्साह देखने को मिला.इस जागरूकता अभियान में एक वाक् फार लाइफ की बड़ी रैली की गई जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बच्चे महिलाएं शामिल होकर “जीना है तो चलना होगा” का नारा लगाकर ग्रामीणों को डायबिटीज के प्रति जागरूक कर रहे थे.कार्यक्रम में संस्था के सचिव पुरूषोत्तम सिह के अलावा धनंजय मिश्रा,रौशन राज और स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर सहित सैकडों लोग मौजूद रहे.

Ravi sharma

Learn More →