वृक्षों को रक्षासूत्र बाँधकर छात्राओं ने लिया सुरक्षा का संकल्प-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

रायपुर (भिलाई) — आज रक्षाबंधन की शुभ पावन बेला पर एक ओर जहांँ बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों में राखी बांँधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भाइयों ने अपने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। वहीं दूसरी ओर पीपल तुलसी नीम अभियान के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं डॉ० खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 03 के राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अल्पना देशपांडे के नेतृत्व में स्वयंसेवक कुमारी त्रिवेणी यादव, कुमारी रत्ना चंद्राकर, कुमारी अमृता, कुमारी इति, कुमारी वर्षा पांडेय, कुमारी पूजा चतुर्वेदी, कुमारी कुसुम नायक, कुमारी अंजली पाल, कुमारी सत्या यादव, कुमारी दीप्ति नेताम ने आज रक्षाबंधन एवं संस्कृति दिवस के उपलक्ष्य में अपने द्वारा लगाये गये पौधों की आज पूजा पाठ करने के पश्चात रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। गौरतलब है कि पीपल तुलसी नीम अभियान संगठन इंसानों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जगाने हेतु विकलांग पौधों को संरक्षित एवं संवर्धित करने का कार्य देश भर में कर रही है। जिसके तहत भारत के सभी राज्यों के अलावा नेपाल ने भी पर्यावरण योद्धा तन , मन , धन से पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं। संगठन के संस्थापक डा० धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि पर्यावरण शुद्धि बिना प्राणी मात्र के सुखद जीवन की कल्पना नही की जा सकती। पौधारोपण कर उसे संवर्धित करने से हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध प्राकृतिक हवा मिल सकेगी। सभी लोगों को पाँच पौधे रोपित कर उन्हें पुष्पित , पल्लवित होने तक सुरक्षा देनी चाहिये।

Ravi sharma

Learn More →