विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- सोनगरा (सूरजपुर)-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सोनगरा (सूरजपुर) – स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें डॉ० संतोष सिंह प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनगरा की टीम ने कैंसर से बचाव और उसके रोकथाम के बारे में संदेश फैलाने , जगरूक और रोकथाम के लिये प्रमुख कैम्प आयोजित करके जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सामान्यत: कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को आम लोगों द्वारा समाज में घृणा और अस्पृश्य के रुप में समझा जाता है। आम लोगों में कैंसर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामाजिक मिथक धारणा व्याप्त है जैसे कि कैंसर पीड़ित के साथ रहने या स्पर्श से उन्हें भी ये घातक बीमारी हो सकती है। इस तरह के मिथक को खत्म करने के लिये भी ये दिन मनाया जाता है। इसके होने के कारण, लक्षण और उपचार आदि जैसे कैंसर की सभी वास्तविकता के बारे में सामान्य जागरुकता बनाने एवं स्पर्श , कुष्ठ जागरूक अभियान के तहत लोगो मे प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाने हेतु विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कुष्ठ नोडल अधिकारी ए.पी.जायसवाल ने बताया कि एमडीटी कुष्ठ निवारण औषधि लेने से पूरी तरह ठीक हो जाता हैं कुष्ठ रोग का ईलाज कुछ मामलों में 06 माह तो कुछ में 12 माह तक हो सकता हैं। इस दौरान “एक आस” जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष कृष्ण चंद तिवारी जी द्वारा लोगों को स्वच्छता पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी की जाँच कर आवश्यक दवा दिया गया एवं कई लोगों को बेहतर ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय भी रिफर किया गया। इस कार्यक्रम में कु० सारिका पांडेय , श्रीमति संतोषी नागे ,मुस्ताक हसन अंसारी , अमित सोनी , श्याम राजवाड़े,ओमकार जायसवाल, अर्चना मेहता सहित प्रा० स्वा० केंद्र सोनगरा के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →