पाक को दस विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुँचा भारत,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-दक्षिण अफ्रीका-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका — अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हुआ। इस महामुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। और 43.1 ओवर में ही पूरी पाक टीम 172 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
भारतीय टीम ने यशस्वी के नाबाद शतक और दिव्यांश के नाबाद अर्धशतकों की मदद से अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। पाकिस्तान के 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 35.2 ओवर में ही बिना विकेट गवायें रिकॉर्ड साझेदारी करते हुये दस विकेट से जीत दर्ज की। और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीसरी बार एवं कुल सातवीं बार अंडर -19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही।

Ravi sharma

Learn More →