विश्व आदिवासी दिवस पर कोंडागाँव पहुँचे मुख्यमंत्री-कोण्डागांव

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोण्डागांव — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आज कोंडागाँव पहुँचे जहाँ हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से तीर-धनुष भेंटकर स्वागत किया गया । उसके बाद मुख्यमंत्री देवगुड़ी में आंगादेव की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी दिवस के मौके पर कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये जहाँ उन्होंने 150 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया । इस दौरान कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुये सभी को आदिवासी दिवस की बधाई दिया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखा है और छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के हित और रक्षा के लिये हमेशा तैयार है।

इस दौरान आदिवासी परंपरा के अनुरूप तीर धनुष व सफेद पगड़ी पहना कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया गया । कार्यक्रम में पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत सांसद दीपक बैज भी मंच पर मौजूद रहे ।

Ravi sharma

Learn More →