विधान परिषद मे पंचायत प्रतिनिधियों को वेतन भत्ता देने कि उठी मांग,कई विधान परिषद सदस्यों ने किया समर्थन-पटना

पटना-सूबे के पंचायत प्रतिनिधीयों एवं नगर परिषद सदस्यों को भी वेतन, भत्ता,पेंशन देने कि मांग को आज MLC रजनीश कुमार एवं राजन कुमार सिंह सहित दर्जनों विधान पार्षद सदस्यों ने बिहार विधान परिषद मे उठाया. यह मांग सदन मे ध्यानाकर्षण सत्र के दौरान उठाया गया जिस पर सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.इस बात को लेकर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ कि ओर से संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने विधान परिषद सदस्यों को संघ कि ओर से साधुवाद धन्यवाद व आभार व्यक्त किया.

वही संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने स्पष्ट रूप से कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच,पंच परमेश्वर सहित सभी त्रिस्तरीय एवं नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों को भी वर्ष 2006 से पेंशन एवं वेतन बिहार सरकार देना सुनिश्चित करें या माननीय विधायक, सांसद,मंत्री भी वेतन,भत्ता,पेंशन आदि सुविधा लेना बंद करें.हमारे पंच परमेश्वर अपमानजनक भत्ता नहीं लेंगे और यह बचत होने वाली महाराशि जनहित,राज्य व राष्ट्र हित में खर्च हो.उन्होंने कहा कि माननीय विधायकों की तरह बिहार के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी वेतन,पेंशन मिलना ही चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ 8 अप्रैल 2020 को राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर बिहार सरकार के खिलाफ एवं अपनी मांगों के समर्थन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी एकजुटता सरकार को दिखाएगी,साथ ही विरोध प्रदर्शन से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपनी शक्ति का अहसास करायेगी.

Ravi sharma

Learn More →