विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे महामहिम कोविद-शिमला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
शिमला — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंच चुके हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों ने यहां अनाडेल हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति का काफिला अनाडेल केनेडी चौक होते हुये शिमला के बाहरी इलाके में स्थित होटल ओबराय सेसिल पहुंचा।राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के करीब 20 सदस्यों सहित स्टाफ के करीब 43 लोग शिमला पहुंचे हुये हैं जो 19 सितंबर तक शिमला में रुकेंगे। इस होटल में चालीस से ज्यादा कमरों को इनके लिये बुक किया गया है। इस होटल में केवल राष्ट्रपति , उनके संबंधी और उनका स्टाफ ही ठहरा हुआ है। राष्ट्रपति के इस होटल में ठहरने के दौरान किसी भी गेस्ट को बुकिंग नही दी गई है। आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के पचास साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। बताते चलें राष्ट्रपति कोविंद तीसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे , जो विधानसभा को संबोधित करेंगे। इनसे पहले अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी भी हिमाचल विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं। आज शाम सात बजे वे राजभवन में एट होम कल्चर प्रोग्राम में शामिल होंगे। कल 18 सितंबर शनिवार को वे राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी , शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके पश्चात 19 सितंबर रविवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। राष्ट्रपति के आगमन से पहले ही राजधानी शिमला एक अभेद किले में बदल चुकी है। पूरा शिमला शहर छावनी में तब्दील हो गया है , हैलिपैड से लेकर होटल तक चप्पे चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा बालूगंज से लेकर विधानसभा तक भी पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अलावा सेना के जवान भी तैनात किये गये हैं। सीआईडी सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी तैनात कर दिये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →