विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे शामिल होंगे अनंत सिंह

फाईल फोटो

पटना- अपने पैतृक आवास से एके 47 और हैंडग्रेनेड बरामदगी मामले मे भागलपुर जेल मे बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह 22 नवंबर से शुरू हो रहे बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र मे भाग लेंगे. 28 नवंबर तक चलने वाले इस विधान सभा सत्र में शामिल होने कि अनुमति कोर्ट ने प्रदान कर दी है. इस संबंध में कोर्ट ने अपना आदेश जारी कर दिया है.अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने मंगलवार को एडीजे-20 की अदालत में इस संबंध मे एक अपील दायर की थी.अपील मे अनंत सिंह को विधान सभा के शीताकालीन सत्र में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की गई थी.जिस पर कोर्ट ने अपनी सहमति प्रदान कर दी.वहीं कोर्ट ने पटना SSP को एक निर्देश भी जारी किया है.जो जेल से अनंत सिंह के विधान सभा जाने और सत्र खत्म होने के बाद वापस आने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिया गया है.वहीं बुधवार को ACJM-1st की कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी भी होनी है.जिसके लिए कड़ी सुरक्षा मे अनंत सिंह को भागलपुर जेल से पटना लाया जाएगा. यह पेशी कोतवाली थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 23/16 में होगी.साथ हि सीजेएम कोर्ट में नियमित जमानत के लिए दाखिल अर्जी पर भी बुधवार को ही सुनवाई होगी.

Ravi sharma

Learn More →