विधानसभा के विशेष सत्र में सभी विधायक एक कपड़े में आयेंगे नजर-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सभी विधायक एक जैसे कपड़े पहने नजर आयेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर को सभी विधायक सदन में कुर्ता पैजामा और जैकेट में नजर आयेंगे सबकी एक जैसी ड्रेस होगी और दो दिन तक राष्ट्रपिता पर आधारित चर्चा में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि गांधी जी के 150 वीं जंयती के अवसर पर होने वाले विशेष सत्र को खास बनाने के लिये यह पहल की गयी है। सभी विधायकों को ड्रेस कोड की सूचना दी जा चुकी है। कुछ विधायकों ने दर्जी को अपना नाम भी दे दी है और पोशाक की सिलाई का काम भी शुरू हो चुका है। ड्रेस कोड अधिसूचना जारी होने पर विधायकों ने कहा कि यह सम्मान की बात है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में गांधी जयंती के अवसर पर 02 और 03 अक्टूबर को दो दिनों का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय सत्र के दौरान सभी विधायक गांधी जी के विचार, सिद्धांत व उनके जीवन से जुड़े विषयों पर अपनी विचार रखेंगे। इस सत्र के लिये अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

Ravi sharma

Learn More →