छग की शिक्षिका सीमा आज राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय अलंकरण से हुई सम्मानित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली(कोरबा )– आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्याहीमुड़ी ( कटघोरा ) की प्रधान पाठक सीमा चतुर्वेदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक अलंकरण से सम्मानित हुईं। इसके पहले 04 सितंबर को श्रीमती चतुर्वेदी सहित अन्य शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।

पूर्व वर्षों में छत्तीसगढ़ शिक्षक अलंकरण से सम्मानित सीमा चतुर्वेदी ने पठन-पाठन के साथ नवाचार को अपनाकर विद्यार्थियों को लगातार लाभान्वित किया। विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सलाह के आधार पर तैयार किये गये कई विषयों के मॉडल राज्य और राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिये न केवल चयनित हुये बल्कि उन्होंने रैंकिंग भी प्राप्त की। शिक्षिका की इस उपलब्धि से विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्रवासी गौरान्वित हैं।

Ravi sharma

Learn More →