विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रदेश के चौदह विभूतियों का सम्मान अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — आज के समय मे समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं को खोज कर उनका सम्मान करना बड़ा कठिन और प्रशंसनीय कार्य है। इस तरह के सम्मान करने वाले कार्यक्रमों से ऐसे लोगों को प्रोत्साहन मिलता है जो नि:स्वार्थ भावना से समाज को को आगे बढ़ाने और प्रेरणा देने लायक कार्य करते रहते हैं।
उक्त बातें आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महन्त ने वृँदावन हाल रायपुर में आयोजित पंडित शंभूनाथ शिखर सम्मान 2019 के पत्रकारिता , खेल , चिकित्सा , समाजसेवा , सहित अलग अलग क्षेत्र के विभूतियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। इस शिखर सम्मान कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा , भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने और पूर्व विधायक और कान्यकुब्ज समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डे भी अतिथि कर रूप में शामिल हुये। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक मीडिया से नरेश मिश्रा, राजेन्द्र बाजपेयी,प्रिंट मीडिया से कौशल किशोर मिश्रा,संदीप राजवाड़े, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ दिनेश मिश्रा, डॉ अजय तिर्की,समाजसेवा के क्षेत्र से कस्तूरी बल्लाल,दुष्यंत साहू ,पुलिसिंग में पूजा देवांगन,महेश नेताम कला के क्षेत्र से सलीम अंसारी,बंसत साहू ,खेल जगत से आकर्षि कश्यप और चित्रसेन साहू का सम्मान किया गया ।

Ravi sharma

Learn More →