विजिलेंस की कारवाई में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार,करोड़ों की नगदी बरामद-पटना-

पटना-शहर में विजिलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को रिश्वतखोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजीलेंस को सूचना मिली थी कि पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह के पास रिश्वत के ₹1400000 हैं. लेकिन पथ निर्माण विभाग के इस घूसखोर इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने घर पर उम्मीद से ज्यादा ही पैसा दबा रखा था.

1.5 करोड़ से ज्यादा कैश

सुत्रो की माने तो पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ से ऊपर की रकम मिली है. फिलहाल रुपयों की गिनती की जा रही है जिससे सही आंकड़े का अंदाजा हो पाए.

28 लाख में हुई थी डील

जानकारी के मुताबिक बिहटा-विक्रम रोड को लेकर 28 लाख की डील सुरेश प्रसाद सिंह ने की थी.डील के मुताबिक शनिवार को आज 14 लाख पहली किश्त में देने की बात हुई थी. बाकि 14 लाख काम होने के बाद देने की बात पर इकरानामा हुआ था. लेकिन इस डील की खबर विजिलेंस को मिल चुकी थी. लिहाजा विजिलेंस ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह और उसके कैशियर को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →