विजय माल्या मामले में सुप्रीम कोर्ट कल करेगी सुनवाई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — ब्रिटेन में प्रत्यर्पण के मामले में कोर्ट के चक्कर काट रहे विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुहाई लगायी है कि उसकी तमाम निजी और पारिवारिक संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया पर रोक लगायी जाये और सिर्फ किंगफिशर कंपनी से संबंधित संपत्ति ही कुर्क की जाये। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट कल 29 जुलाई को करेगा।
गौरतलब है कि विजय माल्या ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। उन्नेहोंने भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का लोन लिया था और उसे नहीं चुका पाने के कारण 02 मार्च, 2016 को देश छोड़ दिया था। उन्होंने बार-बार देश से भागने से इनकार करते हुये कहा कि वह भारतीय बैंकों को दिये गये पैसे वापस करने के लिए तैयार हैं। भारत ने 2017 में माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की थी। वह अभी जमानत पर बाहर हैं। विजय माल्या को वापस लाने के लिये केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं। दिसंबर 2018 में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था।

Ravi sharma

Learn More →