लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए मतदान संपन्न,61.13 फीसदी शाम पांच बजे तक हुआ मतदान

नईदिल्ली-लोकसभा चुनाव 20190के तीसरे और सबसे बड़े चरण के लिए आज गुजरात और केरल सहित कुल 15 राज्यों में 116 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक 61.31 फीसदी वोटिंग हुई थी।आज मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा कि भी खबरें हैं।

शाम 5 बजे तक इन राज्यों में हुए इतने फीसदी मतदान-

पश्चिम बंगाल— 78.94 फीसदी
असम—74.05 फीसदी
दादरा व नगर हवेली— 71.43 फीसदी
त्रिपुरा— 71.13 फीसदी
गोवा— 70.96 फीसदी
केरल— 68.62 फीसदी
दमन और दीव— 65.34 फीसदी
छत्तीसगढ़— 64.03 फीसदी
कर्नाटक— 60.87 फीसदी
गुजरात— 58.81 फीसदी
ओडिशा— 57.84 फीसदी
उत्तर प्रदेश— 56.36 फीसदी
महाराष्ट्र— 55.05 फीसदी
बिहार— 54.95 फीसदी
जम्मू कश्मीर—12.46 फीसदी
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →