लालू यादव जमानत के बाद हुये रिहा-रांची

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
रांची – चारा घोटाला मामले में लम्बी लड़ाई और कोर्ट कचहरी के तमाम दांव पेंच के बाद राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा हो गये हैं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में सजा काट रहे थे। हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बारह दिन बाद वे जेल से बाहर निकले हैं। उनकी यह रिहाई चारा घोटाला के एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा उनकी जेल की सजा निलंबित होने के बाद हुई है। लालू के वकीलों ने उनकी रिहाई के आदेश गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत से हासिल किये। लालू के वकील प्रभात कुमार ने कहा, ‘हमने हाईकोर्ट की ओर से रखी शर्तों को पूरा कर दिया है। कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके जमा करने और दस लाख रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया था।’ झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 17 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव को इस मामले में सशर्त जमानत दे दी थी। हालांकि अधिवक्ताओं के कार्य नहीं किये जाने के कारण बेल बॉन्ड नहीं भरा जा सका था। लालू प्रसाद के पैरवीकार अधिवक्ताओं द्वारा दाखिल मुचलको को कोर्ट ने सही पाया और इसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर के पास भेज दिया। साथ ही लालू को जेल से छोड़ने का आदेश भी दिया गया। बता दें कि देवघर कोषागार से लगभग 89 लाख रुपये की राशि गबन के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराये जाने के बाद से लालू यादव जेल में थे। लालू यादव को दुमका कोषागार गबन मामले में 40 महीने बाद जमानत मिली है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने सात-सात साल की सजा सुनायी थी। गौरतलब है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद ने जमानत के लिये आधी सजा पूरी करने का दावा करते हुये याचिका दायर की थी। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू प्रसाद को सात-सात साल की सजा दो अलग-अलग धाराओं में सुनायी थी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने दावा किया था कि वे दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आधी सजा पूरी कर चुके हैं। वहीं सीबीआई का दावा था कि लालू प्रसाद की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव इस दौरान काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे जिस वजह से शुरूआत में उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो बाद में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

Ravi sharma

Learn More →