लाकडाऊन में भी आनलाईन शिक्षा का अलख जगा रही डा० प्रिया राव-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-बिलासपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु इस समय देश भर में लाकडाऊन लागू है। इस लाकडाऊन की स्थिति में भी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के विधि विभाग में कार्यरत डा० प्रिया राव अपने घर के सभी कामों को सुचारू रूप से सम्हालते हुये शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने हेतु टेक्नोलॉजी के माध्यम से विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आनलाईन शिक्षण सामाग्री भेजकर उनका मार्गदर्शन कर रही है। इसमें एक ओर जहाँ विद्यार्थियों के समय की बचत हो रही है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी भी इस तरह के क्लास से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि उन्हें अध्ययन सामग्री घर बैठे प्राप्त हो जा रही है। इस संबंध में दुरभाष से चर्चा करते हुये डा० प्रिया राव ने अरविन्द तिवारी को बताया कि यूजीसी के निर्देशानुसार एकेडमिक नुकसान को बचाने के लिये व्हाट्सएप , जूम एप, गूगल क्लासरूम के माध्यमों से जो क्लास चल रही है उसमें पहली बार अलग अनुभव मिल रहा है। मेरे द्वारा एलएलबी के 35 और एलएलएम के 40 विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुये हैं। प्रतिदिन विद्यार्थियों को आनलाईन शिक्षण सामाग्री भेजी जाती है। विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप में देते हैं और उनकी जाँचकर सही गलत की जानकारी दी जाती है।

Ravi sharma

Learn More →