रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
रायपुर – रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार इस सीरीज का पहला मुकाबला 05 मार्च को खेला जायेगा, पहले मुकाबले का यह मैच इंडिया बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जायेंगे , फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जायेगा। इन मैचों के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो गई है, लीग मैचेस की टिकट दर 100 और 200 रखी गई है, सेमीफाइनल में टिकट दर 500, 700, 1000, 1500 रुपये रखी गई है। इस मैच में इंडिया , साउथ अफ्रीका , ऑस्टेलिया , वेस्टइंडीज सहित श्रीलंका सहित कुल 06 देश की टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिये यह बड़ी खुशी की बात होगी कि वे यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके प्रख्यात खिलाड़ियों जैसे सचिन तेंदूलकर , वीरेंद्र सहवाग , जॉन्टी रोड्स , ब्रेटली , ब्रायन लारा , मुथैया मुरलीधरन को मैदान में खेलते हुये देख सकेंगे। मैच के जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार 05 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स , 06 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स , 07 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स , 08 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स , 09 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स , 10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स , 11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , 12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स , 13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , 14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स , 15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स , 16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स , 17 मार्च पहला सेमी फाइनल , 19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल और 21 मार्च फाइनल मैच होगा।

Ravi sharma

Learn More →