रोट्रैक्टर क्लब ऑफ पटना के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन-

पटना-कल रविवार संध्या 4:00 बजे बेलवरगंज स्थित दी इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सत्र 2018-19 में किए गए कार्यों के लिए रोटरेक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी की अध्यक्षा रोट्रैक्टर लिपिका प्रीत ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव थे। रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई ने अपने जुझारू सदस्यों को पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता अभियान, देशभक्ति काव्य प्रतियोगिता, डॉक्टर्स डे,किसान दिवस,शिक्षक दिवस,रक्तदान, जल संरक्षण आदि कार्यों के लिए अपने सदस्यों को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। डांडिया के सफल आयोजन के लिए रोट्रैक्टर रव्यांशु को सम्मानित किया गया। रोटरेक्ट क्लब पटना सिटी के कार्यों की प्रशंसा रोटरी इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट बैरी रेसिंन ने क्लब को सर्टिफिकेट देकर की। डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार झारखंड ने भी स्प्रिंग का कार्यक्रम के आयोजन के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया। अवार्ड पाने वाले सदस्यों में रोट्रैक्टर शुभांगिनी गुप्ता, रोट्रैक्टर अंकित कुमार, रोट्रैक्टर सागर इंडिया, रोट्रैक्टर गणेश कुमार,रोट्रक्टर अभिषेक राज,रोट्रक्टर रियान अहमद ,रोट्रक्टर ज्योति गुप्ता,रोट्रक्टर परितोष कुमार,रोट्रक्टर सोनू प्रमुख थे। क्लब ने समाजसेवियों की भी मदद ली और उन्हें सम्मानित भी किया जिनमें सूर्यकांत गुप्ता, राजेश पांडे, संजय अलबेला एवं पूर्व वार्ड पार्षद शिव मेहता प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन रोट्रैक्टर अंकित कुमार ने किया। रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी के रोटेरियन राजेश राय, रोटेरियन कृष्ण कुमार यादव,रोटेरियन नलिनीकांत सिन्हा, रोटेरियन रजनीकांत सिन्हा, रोटेरियन दीपक प्रीत, एवं रोटरी बिहार झारखंड के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रोटेरियन रविशंकर प्रीत ने रोट्रैक्टर की समाज में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। रोटेरियन राजेश बल्लभ ने युवा शक्ति को राष्ट्र की रीढ़ के रूप में परिभाषित किया। धन्यवाद ज्ञापन रोट्रैक्टर लिपिका प्रीत ने किया।

रिपोर्ट-अरूण कुमार

Ravi sharma

Learn More →