रेलवे ने तीस जून तक टिकट रद्द करने के आदेश किये जारी-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — भारतीय रेलवे ने कल देर शाम बड़ा फैसला लेते हुये 30 जून तक बुक किये गये सभी टिकट कैंसिल कर दिये हैं। इस आदेश के बाद अब 30 जून तक कोई भी नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी ना ही कोई नया रिजर्वेंशन नहीं लिया जायेगा केवल श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। भारतीय रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किये गये हैं उन्हें आईआरसीटीसी की ओर से जल्द ही रिफंड हो जायेगा। रेलवे ने एक अन्य अहम फैसला लेते हुये कहा है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण पाये जायेंगे उन्हें ट्रेन में यात्रा की परमिशन नहीं मिलेगी, उनके टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →