राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंत्रालय एवं सूचना आयोग में दिलाया गया शपथ,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मंत्रालय महानदी भवन के पिरामिट गेट पर मंत्रालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने शपथ दिलायी कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
इसी तरह राज्य सूचना आयुक्त मोहन राव पवार ने आयोग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों कोलोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव श्रीमती आभा तिवारी, संयुक्त संचालक धनंजय, स्टाफ आफिसर्स एम०कल्याणी,अशोक तिवारी, ए०के० सिंह सहित आयोग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →