राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़ाने के लिये विधेयक को दी मंजूरी-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चीफ जस्टिस के अलावा सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 30 से बढाकर 33 किये जाने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट (जजों की संख्या) संशोधन विधेयक को इसी सप्ताह संसद की मंजूरी मिली थी। इस समय शीर्ष न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) समेत कुल 31 पद हैं और कानून लागू होने के बाद सीजेआई को छोड़कर 33 पद होंगे।कुछ दिन पहले देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष न्यायालय में जजों की संख्या बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था। विधि मंत्रालय ने 11 जुलाई को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि शीर्ष अदालत में 59,331 मामले लंबित हैं।

Ravi sharma

Learn More →