राजिम माघी पुन्नी मेला हेतु सभी विभागों को मिला दायित्व,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- गरियाबंद-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गरियाबंद — राजिम माघी पुन्नी मेला 09 फरवरी से (महाशिवरात्रि) से 21 फरवरी 2020 तक आयोजित होगा। इस मेला के सफल आयोजन हेतु तैयारी के संबंध में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये तथा समस्त अधिकारीगणों शासन के वित्तीय तथा सुसंगत नियमों का पालन करते हुए सौपे गये कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिये गये।
लोक निर्माण विभाग को राजिम पुन्नी मेला क्षेत्र के संपर्क मार्गों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने और राजिम एवं नवापारा स्थित हेलीपेड तैयार करने , नदी के भीतर सड़कों का निर्माण शासन के निर्देशानुसार जल्द किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग,लोक निर्माण विभाग,विद्युत/यांत्रिकी विभाग को संत समागम स्थल, लोमश ऋषि आश्रम, महोत्सव एवं मेला स्थल पर आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल एवं पर्याप्त कर्मचारियों की व्यवस्था की करने तथा तीन नियंत्रण केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग को साधु-संतो के स्नान एवं दर्शनार्थियों के लिये जलकुंड का निर्माण करने तथा इसी स्थल में अस्थायी सड़क, टेंट, स्थापित करने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मेला स्थल में पेयजल की व्यवस्था करने तथा पूर्व वर्षों का आंकलन कर तथा वर्तमान में आवश्यकता अनुसार इस वर्ष पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने, पेयजल टंकियांँ, बायो टायलेट/बाथरूम मेला क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार बनाने, पार्किंग व्यवस्था व्ही.व्ही.आई.पी., व्ही.आई.पी., जनप्रतिनिधि, इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्किंग व्यवस्था की योजना। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन में पार्किंग स्थल का निर्माण एवं बेरीकेटिंग का कार्य कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग गरियाबंद द्वारा किया जायेगा। वन विभाग द्वारा मेला स्थल व सड़कों की बेरिकेटिंग, संतो की झोपड़ियों आदि संबंधित कार्यो हेतु पर्याप्त बांस, बल्लियांँ उपलब्ध करायी जाये। संत कुटियों हेतु घास की व्यवस्था की जाये, भोजन निर्माण हेतु लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे। नियमित वाहनों के अतिरिक्त मेला अवधि में रायपुर से 100, धमतरी से 50 महासमुंद से 50 विषेष वाहन के रूप में बसें चलायी जाये। इस हेतु आवश्यकतानुसार नियंत्रण केन्द्र खोली जाये। परिवहन व पुलिस बल निर्धारित स्थलों पर हर समय रहे। रात के बसों में एक होमगार्ड पदस्थ रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महोत्सव स्थल, मेला स्थल, लोमश ऋषि आश्रम, संत-समागम स्थल पर चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाये। राजिम, नवापारा, चंपारण और मगरलोड में चैबीस घंटे डाॅक्टर उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये। मेले में एंबुलेंश एवं पर्याप्त डाॅक्टरों की ड्यूटी लगायी जावे। संत-समागम क्षेत्र में 05 बिस्तर का अस्थायी चिकित्सा केन्द्र बनायी जाये, चिकित्सा सेंटर में पर्याप्त दवाई उपलब्ध होनी चाहिये। राजिम माघी पुन्नी मेला क्षेत्र में प्रत्येक चैराहे एवं मेला स्थल पर विगत वर्ष से अधिक पुलिस के जवान तैनात हो व आवश्यकतानुसार अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया जाये तथा सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों के फोन नं, नोडल अधिकारियों के फोन नं. कंट्रोल रूम में हो। संत-समागम क्षेत्र में चैबीस घंटे पुलिस व्यवस्था रहे। राजिम के मंदिरों का साफ-सफाई एवं रंगरोगन किया जावे। मंदिरों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की जावे। मेला अवधि के दौरान समस्त धर्मशालाओं में साफ-सफाई हो/विद्युत एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था,सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों की सूची तैयार करें। उनकों राजिम माघी पुन्नी मेला आयोजन में सहभागिता सहयोग हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया। खाद्य विभाग द्वारा गतवर्ष अनुसार आवश्यक खाद्य सामग्रियों लकड़ी , केरोसीन इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। खाद्य विभाग से एक-एक फूड इंस्पेक्टर की ड्यूटी चैबीस घंटे लगायी जावे। खाद्य विभाग द्वारा नगर के होटलों में शुद्धता सुनिश्चित की जावे। मेला क्षेत्र में अपने जिलों की विभाग से संबंधित प्रदर्शनी अनिवार्य रूप से लगायी जावे। प्रदर्शनी में विभागीय उपलब्धियांँ एवं नई योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जावे। सभी विभागों को समय-सीमा के भीतर दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने निर्देश दिये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →