राजभवन में आज दिव्यांगों ने दी राजगीत पर प्रस्तुति-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — राजभवन के दरबार हॉल में आज बालदिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय, रायपुर की छात्राओं ने अपनी सुमधुर आवाज में छत्तीसगढ़ के राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ की भावमय प्रस्तुति दी। विद्यालय की छात्रा रूपवर्षा केरकेट्टा, सुमन दीवान, छाया कुशवाहा और जागेश्वरी सिन्हा के समूह ने ‘अरपा पैरी के धार’ के बाद ‘मोर रायपुर’ के लिये गाया गया स्वच्छता गीत और नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी’ पर आधारित गीतों की भी प्रस्तुति दी। छात्राओं की प्रस्तुति की राज्यपाल अनुसुईया उइके और अन्य अतिथियों ने जमकर सराहना की और उनकी प्रस्तुति से खुश होकर राज्यपाल ने एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर दिव्यांग छात्र अनमोल पटले ने राज्यपाल की स्केच उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान की।अवसर पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि वोरा , विधिक सलाहकार एन०के० चन्द्रवंशी , पुलिस महानिदेशक डी०एम० अवस्थी सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →