राजनीतिक दलों की मांग पर पंजाब में बढ़ी चुनाव की तारीख

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – अलग – अलग राजनीतिक दलों द्वारा पत्र लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को प्रस्तावित चुनाव टालने की मांग को केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मानते हुये मतदान को छह दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। सभी दलों की मांग को देखते हुये पंजाब में मतदान की तारीख बढ़ाने पर सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव की तारीख बदलने का फैसला लेते हुये पंजाब के सभी 117 सीटों पर चुनाव 20 फरवरी को एक ही चरण में कराने पर सहमति दी है। पहले ये चुनाव 14 फरवरी को होना था लेकिन अब 20 फरवरी को होगा जबकि मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वोटिंग की नई तारीख के अनुसार अब नोटिफिकेशन की तारीख 25 जनवरी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 01 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 02 फरवरी है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 04 फरवरी है। मतदान की तारीख 20 फरवरी है और नतीजे 10 मार्च को आयेंगे। बताते चलें सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा था कि पंजाब में गुरु रविदास जी को मानने वाले बहुत से लोग रहते हैं। सोलह फरवरी को रविदास जयंती पर गुरु पर्व को मनाने के लिये लाखों की तादाद में उनके अनुयायी 10 से 16 फरवरी तक वाराणसी में रहेंगे। जिससे उनके लिये वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मतदान तिथि को स्थगित किया जाना चाहिये ताकि समुदाय के लोग वोट देने से वंचित ना रह जायें।

Ravi sharma

Learn More →