राजधानी मे लग्जरी गाड़ी से करोड़ों का ब्राउन शुगर बरामद,तीन गिरफ्तार-पटना

 पटना-राजधानी धीरे-धीरे सफेद पाउडर के नशे की गिरफ्त में आ रही है.युवाओं को सफेद पाउडर के नशे की लत लगाई जा रही है. सफेद पाउडर यानी ब्राउन शुगर का कारोबार पटना मे तेजी से फैलता जा रहा है. हालांकि पुलिस ब्राउन शुगर का धंधे से जुड़े लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है.ताजा मामले मे टाउन DSP सुरेश कुमार और पीरबहोर थाना के थानेदार रिजवान अहमद की टीम ने राजधानी मे चार करोड़ रुपए से अधिक कीमत का 9 किलो 800 ग्राम की मात्रा मे ब्राउन शुगर जब्त किया है.मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में समस्तीपुर जिले के हरपुर का रहने वाला जितेंद्र कुमार,गर्दनीबाग के न्यू दमड़िया का रहने वाला सूरज कुमार और राजू कुमार शामिल है.मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी एक पजेरो गाड़ी से जा रहे थे.इस दौरान चेकिंग के लिए अशोक राजपथ पर पुलिस ने इनकी गाड़ी को रोका, लेकिन गाड़ी नहीं रूकी.तभी NIT मोड़ की तरफ से आ रही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पजेरो गाड़ी को ट्रेस किया और उसे पकड़ा.जिसके बाद गाड़ी से तीनों लोगों को उतारा गया.पुलिस ने संदेह के आधार पर इनकी गाड़ी को चेक किया, तब गाड़ी से एक अटैची मिली.जिसके अंदर से 26 पैकेट बरामद किया गया.सभी पैकेटो को खोले जाने पर उसमें से सफेद पाउडर की छोटी-छोटी पुड़िया मिली.कुछ देर की जांच के बाद पता चला कि ये ब्राउन शु्गर है.बरामद किए गए ब्राउन शुगर का वजन 9 किलो 800 ग्राम पाया गया.जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया. टाउन DSP के अनुसार इनका मुख्य सरगना अभिमन्यु सिंह है.उसकी पहचान कर ली गई है. जब्त की गई पजेरो गाड़ी भी उसी की है.पटना के किदवईपुरी से इस खेप को उठा कर पटना सिटी में कहीं ड्रॉप करना था.गौरतलब है की गिरफ्तार सूरज पहले से गर्दनीबाग थाना में NDPS एक्ट का आरोपी है.जिसमें वो फरार था.पुलिस मामले की जांच कर रही है.धंधे से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Ravi sharma

Learn More →