राजकीय समारोह का आयोजन,शहीद दिवस पर किया गया शहीदों को याद,मुख्यमंत्री ने किया माल्यार्पण-

पटना-बिहार की राजधानी पटना में शहीद दिवस के अवसर पर पटना सचिवालय स्थित सात शहीद स्मारक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने शहीदो को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्रियों सहित विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी में मौजूद थे. इस दौरान शहीद राजेन्द्र सिंह की पत्नी भी मौजूद रहीं. सभी नेताओं ने सप्तमूर्ति गोलंबर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.आपको बता दें कि आज ही के दिन 11 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन  के दौरान, प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ अनुग्रह नारायण सिंह को पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था,जिसके बाद सात युवको ने जबरदस्ती पटना में राष्ट्रीय झंडा फहराया और अंग्रेजों ने उन्हे बेरहमी से गोली मार दी. उन सात शहीदों में उमाकान्त प्रसाद सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद सिंह, जगतपति कुमार, देवीपदा चौधरी, राजेंद्र सिंह, रामगोविन्द सिंह शामिल थे.इन्ही शहीदों को याद करते हुए रविवार को पटना में राजकीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस अवसर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शहीद पार्क की अमर ज्योति के सामने माल्यार्पण किया और शहीदों को याद किया.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →