राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग मे वर्चुअल सावन महोत्सव आयोजित-पटना

पटना-कल राजकीय महिला महाविद्यालय गुलज़ारबाग का वर्चुवल सावन महोत्सव ज़ूम ऐप से मनाया गया.कार्यक्रम को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री के द्वारा होस्ट किया गया था.इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. श्रुति तेतर्वे ने किया वही आइ पी पी संध्या सरकार ने कार्यक्रम का संचालन किया तो स्वागत सम्बोधन क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने के द्वारा किया गया.कार्यक्रम मेहंदी कॉम्पटीशन और सावन क्वीन दो स्तर पर किया गया था.

कार्यक्रम मे ईनर व्हील district ३२५ की ऐ सी मेंबर सरिता प्रसाद , सीजीआर संगीता बर्मा , क्लब की सचिव जयंती झा जज के तौर पर थी. कार्यक्रम संचालन में क्लब की एडीटर शिप्रा सिंह की भी भागीदारी रही.सभी लड़कियों ने बढ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी,मेहंदी में पहले स्थान पर श्रुति कुमारी, दूसरे स्थान पर रिंकी,तृतीय स्थान पर नाजनींन रहीं तथा सावन क्वीन बनी बबली वही उनकी रनर अप रहीं समृद्धि और सुदिप्ती.एक ख़ास प्राइज क्लब की आई एस ओ प्रियंका शर्मा की तरफ़ से था जो की दामिनी शाह को दिया गया. विश्व स्तनपान दिवस पर डॉक्टर शिखा शंकर ने लड़कियों के बीच स्तनपान से होने वाले फायदों को बताया.क्लब की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका शर्मा ने किया. कार्यक्रम की समाप्ति प्रिंसिपल डॉक्टर विधु रानी सहाय सिंह ने किया.कॉलेज की शिक्षिकाओं के अलावा क्लब की नीतू, माला,प्रीती,श्वेता मौजूद थीं.

Ravi sharma

Learn More →