रवीश कुमार होंगे रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रमन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है। जिसके अनुसार एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को हिंदी पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जायेगा। गौरतलब है कि इस वर्ष 2019 में मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले पाँच लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार का भी नाम शामिल है , वे ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है। इससे पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984), पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है। रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड देने की घोषणा की गयी है । बारह साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को यह पुरस्कार मिला है। रवीश से पहले 2007 में पी साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये मैग्सेसे पुरस्कार मिला था।

Ravi sharma

Learn More →