युवा पत्रकार ने गोवंशों के बीच मनाया जन्मदिन-जाँजगीर चाँपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा –आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के संवाददाता का जन्मदिवस भी है जिसने अपने दिन की शुरुआत आज गोसेवा से करके समाज और मीडिया जगत को गौ सेवा का अद्भुत संदेश दिया है। उसके संदेश से ग्रामीणों में नया ऊर्जा का संचार हो रहा है।
गौरतलब है कि जांँजगीर-चांँपा जिला के नवागढ़ विकासखंड में जाँजगीर एक्सप्रेस 7 न्यूज टीवी चैनल के संवाददाता भूपेन्द्र यादव (अमोरा महन्त निवासी) वैसे तो प्रतिदिन ही गौ सेवा करते हैं लेकिन आज अपने 29 वें जन्मदिन की शुरुआत उन्होंने गौसेवा , पूजा , अर्चना के साथ गोवंश को चना गुड़ खिलाकर किया । उन्होंने बताया कि गाय तो भगवानों के भी भगवान हैं और विश्व की माता है। भारत की जिस शस्य श्यामला धरती पर भगवान श्री रामचंद्र ने गौ रक्षा की और भगवान श्रीकृष्ण ने गौ सेवा की ऐसी पुण्यसलिला धरती पर गौ हत्या होना हमारे लिये बड़े दुर्भाग्य की बात है। गौ माता का आध्यात्मिक , वैज्ञानिक एवं कृषि उपयोगितायें शास्त्रों में भरे पड़े हैं इसलिये गोवंश की सेवा , रक्षा अतिआवश्यक है।

Ravi sharma

Learn More →