मोदी ने लिया माँ से लिया आशीर्वाद और साथ खाया खाना-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अहमदाबाद — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमामि देवी नर्मदे महोत्सव के तहत सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना करके अपना जन्‍मदिन मनाया। सबसे पहले वे अपनी माँ हीराबा के पास पहुँचे तथा उनसे आर्शीवाद लेकर उनके साथ भोजन भी किया इस दौरान मोदी के भाई और परिवार के सदस्य उपस्थित थे। उसके बाद उन्होंने नर्मदा जिले के केवड़िया में बांध तथा स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास चल रहीं विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। अब प्रधानमंत्री केवड़िया में बांध स्थल पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा कि आज का यह अवसर बहुत भावनात्मक है। सरदार पटेल ने जो सपना देखा था वह दशकों बाद आज पूरा हो रहा है। सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनियाँ की सबसे ऊंँची प्रतिमा, दोनों ही उसी इच्छाशक्ति और उसी संकल्पशक्ति के प्रतीक हैं। आज निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती भी है। नये भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी इच्छाशक्ति बहुत जरूरी है। पीएम मोदी केवड़िया के पास गरुणेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय के मंदिर पहुँचे और वहाँ भी पूजा अर्चना किये।

Ravi sharma

Learn More →