मैं पानी की तरह बनना चाहता हूँ — प्रतीक तिवारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — रेसलिंग की दुनियाँ में द लायन के नाम से विख्यात प्रतीक तिवारी इन दिनों अंधेरी मुंबई में लाल इश्क सीरियल के शूटिंग में व्यस्त हैं। वे तीन दिन की छुट्टी मनाने जाँजगीर जिला के अपने गृहग्राम अमोरा (महंत) पहुंँचे । अपने जांँजगीर मुख्यालय निवास में मीडिया से चर्चा के दौरान रेसलिंग के क्षेत्र को चयन करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि टीवी में रेसलिंग का खेल देखकर उनके मन में रेसलर बनने की रुचि हुई और वे अपने पापा के समर्थन से द ग्रेट खली के पंजाब जालंधर में स्थित कंगनीवाल प्रशिक्षण केंद्र पहुंँचे। जहांँ बेधड़क रिंग में उतरने के जुनून को सराहते हुये खली सर ने प्रशिक्षण देना शुरू किया। प्रतीक तिवारी ने वहां तीन साल तक कठिन परिश्रम करके प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान खली सर समय के बहुत पाबंद रहते थे एवं उनकी नजर सभी बच्चों पर रहती थी। रेसलिंग के साथ-साथ अपने अभिनय प्रदर्शन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले लाल इश्क धारावाहिक के चार एपिसोड में उन्होंने किंगकांग , तारमॉउन्स्टर , वनआईस मॉउन्स्टर और राऊला (रावण) का अलग अलग किरदार निभाया इसके अलावा मूवी 83 एवं बच्चन पांडेय में अक्षय कुमार के साथ शार्ट लिस्टेड है। अपने लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होने बताया कि उनका पहला और अंतिम लक्ष्य रेसलिंग ही है। वे अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने लाना चाहते हैं ताकि दूसरे को प्रेरणा मिल सके। रेसलिंग और अभिनय दोनों क्षेत्रों में एक साथ सामंजस्य बनाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर प्रतीक ने कहा कि मैं पानी की तरह बनना चाहता हूंँ जिसे आप गिलास में भी भर सकते हैं और गंजी में भी।अंत में उन्होंने अपना सारगर्भित संदेश देते हुये कहा कि किसी अभिनेता के गलत रोल का अनुकरण ना करते हुये उसके वहाँ तक पहुंचने के लिये किये गये परिश्रम पर विचार करना चाहिये और अच्छी सोच से बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिये ताकि उसका अच्छा परिणाम आपको मिल सके।

Ravi sharma

Learn More →