मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित,जायजा लेने पहुँची कलेक्टर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा — कोरबा शहर में सुबह से लगातार झमाझम मूसलाधार बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी लबालब हो गया है , कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं । जिससे कारण लोगों का जीना मुश्किल और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। शहरी क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर , बुधवारी , पावर हाउस सहित अन्य कालोनियों में पानी लबालब हो गया है जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है वहीं दूसरी ओर शारदा विहार लालूराम कॉलोनी , परसाभांठा (बाल्कोनगर) सहित अन्य निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी फिलहाल लगातार बारिश होगी। यदि इसी तरह बारिश होती रही तो लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जायेंगी ।

निरीक्षण करने पहुँची कोरबा कलेक्टर

लगातार आठ दस घंटे तक हो रही बारिश थमते ही कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल भी डैम के हालात का जायजा लेने मातहत अफसरों के साथ पहुँची और उनसे चर्चा की।उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ के अफसरों को किसी भी तरह के आपात हालात से निबटने के लिये तैयार रहने को कहा है।

Ravi sharma

Learn More →