मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की पत्रकार वार्ता अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर –

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — भारत निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि एसटी वर्ग के लिये आरक्षित सीट है वही उपचुनाव के लिये आचार संहिता पूरे जिले में लागू होगी। 23 सितंबर को दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव होना है जहाँ 27 सितंबर को मतगणना होगी और 29 सितंबर को उपचुनाव संपन्न होगा l
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शामिल जिला दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 273 मतदान केन्द्र हैं जिनमें पाँच संगवारी मतदान केंद्र (महिला मतदान केन्द्र) स्थापित किया जायेगा।इलेट्रानिक ट्रांसफर ऑफ पोस्टल बैलेट के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 88-दंतेवाड़ा के कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किये जायेंगे। प्रत्येक मतदाता केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र होगा. निर्वाचन में EVM मशीन के साथ VVPAT  का उपयोग किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र 88-दंतेवाड़ा में मतदाताओं की वर्तमान संख्या निम्नानुसार है:-

पुरूष मतदाता   – 89,747

महिला मतदाता- 98,876

तृतीय लिंग- 0

मतदाता कुल मतदाता- 1,88,263
उन्होंने आगे बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा में निर्वाचन के लिये रिर्टर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर्स एवं मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। निर्वाचन के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा 88-दंतेवाड़ा में निर्वाचन प्रयोजनों के लिये आम सभाओं के दौरान स्थिर दशा में अथवा किसी भी प्रकार के वाहनों में लगाये गये लाऊडस्पीकर या किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे के मध्य प्रतिबंधित रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 88-दंतेवाड़ा में सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों तथा निजी भवनों में भवन मालिक के अनुमति के बिना निर्वाचन के प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अथवा प्रत्याशी निर्वाचन संबंधी पोस्टर लगाने व नारा लिखने की कार्यवाही प्रतिबंधित है।

Ravi sharma

Learn More →