मुख्यमंत्री निवास में आज मना पोला त्यौहार -अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर आज सपरिवार पोरा तिहार में भगवान शिव और नंदीश्वर की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख और सृमद्धि की कामना की। इसके लिये मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किया गया था। छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का पोरा तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुये इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परम्परा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदीबैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किये जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। पोरा तिहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत विधायक सर्व कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय की उपस्थिति में नर्तक दल पंथी, कर्मा, राऊत नाचा और लोक रंग के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखेर दी। नादिया बैला लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुँचे बच्चों ने मुख्यमंत्री का विशेष तरीक़े से स्वागत किया।

Ravi sharma

Learn More →