मुख्यमंत्री निवास के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर –राजधानी रायपुर के सिविल लाईन मुख्यमंत्री निवास के सामने धमतरी जिले के एक बेरोजगार युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की फिर भी वह चालीस प्रतिशत झुलस गया। तत्काल उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे कालड़ा बर्न सेंटर रिफर कर दिया गया जहाँ उसका ईलाज जारी है। इस संबंध में
मिली जानकारी के अनुसार हरदेव सिन्हा (27 वर्ष) है, जो कि धमतरी के अर्जुनी थाना इलाके के तेलिन सत्ती गांव निवासी हरदेव सिन्हा (27 वर्ष) बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। हरदेव अपने घर में माता-पिता और तीन भाई के साथ रहता है। उनकी पत्नी मजदूरी का काम करती है और उसकी दो बेटियांँ हैं जिनकी उम्र 06 वर्ष और 03 वर्ष हैं। रोजगार के सिलसिले में मुख्यमंत्री निवास आया था और मुलाकात नहीं होने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।उसका उपचार विशेसज्ञ डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिये। वहीं प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस के सामने आत्मदाह के कोशिश की घटना को हृदयविदारक बताते हुये शासन से मांग की है कि युवक को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराये जाये। उन्होंने युवक के सुरक्षित रहने और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Ravi sharma

Learn More →