मुख्यमंत्री ठाकरे सहित नौ लोग विधान परिषद के लिये निर्विरोध चुने गये-मुबंई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुंबई — महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज राज्य विधान परिषद के लिये निर्विरोध चुन लिये गये। विधान परिषद की नौ सीटों के लिये हुये चुनाव में आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि बीतने के बाद मुख्यमंत्री सहित नौ उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का औपचारिक ऐलान चुनाव आयोग ने किया। इसके साथ ही महाराष्ट्र का संवैधानिक संकट टल गया है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार शहबाज राठौर का नामांकन रद्द हो गया था, इसके अलावा चार उम्मीदवारों ने मंगलवार को ही अपने नाम वापस ले लिये थे। इस तरह से नौ सीटों के लिये सिर्फ नौ उम्मीदवार ही बचे थे जिसके चलते सभी निर्विरोध चुन लिये गये।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे (शिवसेना), रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पाडलकर, प्रवीण दटके और रमेश कराड (सभी भाजपा) को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में राकांपा के शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी तथा कांग्रेस के राजेश राठौड़ शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते विधान परिषद चुनाव टाले जाने के बाद उद्धव का विधायक बनना मुश्किल दिखाई दे रहा था। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग के विप की रिक्त हुई नौ सीटों के लिये चुनाव कराये जाने की मांग के बाद चुनाव आयोग लॉकडाउन के बीच यह चुनाव कराने को तैयार हुआ था।

Ravi sharma

Learn More →