माता गिरिजा महामहोत्सव में आज शाम होगा श्रीकृष्ण जन्म,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- नरसिंहपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नरसिंहपुर — गत 02 दिसंबर सोमवार से 10 दिसंबर मंगलवार तक परमपूज्य ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं द्वारकापीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज की जन्मदात्री माता गिरिजा देवी की तपस्थली नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर (गोटेगांव) में उनकी पावन स्मृति में “माता गिरिजा महामहोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 108 श्रीमद्भागवत परायण , महाआरती, छप्पनभोग , नगर भोज, वृँदावन से आये टोलियों की रामलीला आदि कार्यक्रम जारी है। एवं यहाँ श्रीमद्भागवत की कथा शंकराचार्य जी के श्रीमुख से हो रहा है। इसके साथ ही इस महामहोत्सव में अन्य धर्माचार्यों के दर्शन , पूजन एवं अमृतवचन श्रवण का सुअवसर भी प्राप्त हो रहा है। शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बताया कि आज शाम 05:00 बजे श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →