नगरीय निकाय चुनाव नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि आज, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज दोपहर 03:00 बजे तक है। नियत समय के पश्चात नामांकन स्वीकार नही किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी इस बार ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर रहे है। ऑनलाईन नामांकन करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे निर्धारित दिन एवं अवधि तक रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान उनके साथ उनका प्रस्तावक एवं नामित अन्य एक व्यक्ति इस तरह कुल ती व्यक्ति भी रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकते है। सात दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे से नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा होगी तथा 09 दिसम्बर को 03:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। दिनांक 21 दिसम्बर को प्रात: 08:00 बजे से शाम05:00 बजे तक मतदान केन्द्रों के माध्यम से मतदान होगा और 24 दिसम्बर को सुबह 09:00 बजे से मतगणना का कार्य और इसी दिन निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी। संबंधित नगरीय निकायों में संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापस लेने और मतगणना का कार्य होगा।

Ravi sharma

Learn More →