दुष्कर्म पीड़िता पर लगा दी आग,हालत गंभीर, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-उन्नाव-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

उन्नाव — उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के सिंदुपुर गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को आज युवकों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। पीड़िता ने बयान दिया है कि जब वह रायबरेली जाने के लिये ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रही थी तभी गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर ,शुभम, शिवम, उमेश ने घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया। वह चक्कर आने से गिरी तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शोर मचाने पर भीड़ को आता देख वे सब भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुरी तरह आग में लिपटी होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत दिखायी और करीब एक किमी दूर तक चलकर लोगों से मदद माँगी। उसने खुद फोन पर पुलिस से बात की और थोड़ी ही देर में पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर ले गये।’ घटना के सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव की घटना का संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीड़िता को सरकारी खर्च पर हरसंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये , आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडल आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को घटना की जाँच कर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं। पीड़िता के बयान के मुताबिक उसे गांव के ही शिवम त्रिवेदी ने बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंँसा लिया और रायबरेली ले जाकर बलात्कार किया और मोबाईल में वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिवम लगातार बलात्कार करता रहा। आज सुबह जब वह ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश ने उसे घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार कर आग लगा दी। पीड़िता को पहले लखनऊ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 90% जलने के कारण उनकी बदतर स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी द्वारा उन्हें एयर एम्बुलेंस से सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है।

Ravi sharma

Learn More →