महिलाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-पटना

पटना-स्वयं सेवी संस्था ‘प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन’ के द्वारा पटना शहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संचालित कार्यक्रम का सहयोग करने वाली महिलाओं ने दिनाँक 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया, जिसका थीम था ‘I am generation equility, Realizing women’s rights’ इस थीम के साथ महिलाओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार का आयोजन किया था।

इसके साथ – साथ संस्था में आंगनवाड़ी सहयोग कार्यक्रम में कार्य करने वाली किशोरी एवं स्वयं सेवीकाओं के साथ क्वीज कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें सब्जी बाग़ केंद्र की सुजाता कुमारी ने प्रथम स्थान, हनुमान नगर केंद्र की तन्नु कुमारी ने द्वित्तीय स्थान, तथा मालसलामी केंद्र की तन्नु कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, वार्ड-53 की पार्षद किरणमेहता,पूर्व डी एस पी एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार, सुष्मा देवी, विजय कुमार सिंह , इनर व्हील के अध्यक्षा रीता रस्तोगी, मुकेश ठाकुर ने महिलाओं को सम्मानित किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय एवं कुमारी चन्दा ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनी कुमारी, रश्मि सिन्हा, स्नेहा कुमारी, सविता कुमारी, अंशु कुमारी , संध्या कुमारी, सुनीता कुमारी, चांदनी कुमारी, रानी कुमारी, पायल कुमारी, नेहाल आलम, सन्नी कुमार, निर्मल सिन्हा, सागर कुमार, सोनम कुमारी, सुमन कुमार , रौशन कुमार, विकास कुमार, सुबोध कुमार , रूपम कुमारी, कुंदन कुमार, मोo सोहैल, मोo इमरान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ravi sharma

Learn More →