महाराष्ट्र सरकार ने सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों की घटायी सुरक्षा, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-मुम्बई-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई —   महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही महाराष्ट्र की सुरक्षा तय करने वाली कमेटी ने कई दिग्गज नेताओं , कलाकारों और खिलाड़ियों की वीवीआईपी सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किया गया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को दी गई एक्स कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली गयी है जबकि शिवसेना के विधायक और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी की कर दी गई है। भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर को अब तक ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। उनसे यह सुरक्षा तो वापस ले ली गई है लेकिन अब वह जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जायेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को ‘जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा और उनके भतीजे अजीत पवार को ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा मिलती रहेगी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सुरक्षा ‘वाई’ प्लस से बढ़ाकर ‘जेड श्रेणी’ की कर दी गई। उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा ‘जेड प्लस से घटाकर ‘एक्स श्रेणी की कर दी गई। भाजपा के पूर्व मंत्रियों एकनाथ खड़से और राम शिंदे की सुरक्षा भी घटाई गई है। जानेमाने अधिवक्ता उज्जवल निकम की सुरक्षा ‘जेड प्लस’ से घटाकर ‘वाई श्रेणी कर दी गयी।

Ravi sharma

Learn More →